भारतीय राष्ट्र भक्त सेना राष्ट्र हित में, भारतीय नागरिकों के हित में, आपके सहयोग के साथ आपकी सेवा में प्रतिज्ञाबद्ध है।
भारतीय राष्ट्र भक्त सेना भविष्य की नहीं वर्तमान के बारे मे बात करता है। बेहतर भविष्य के सपने देखने से पहले बेहतर वर्तमान का होना अत्यंत आवश्यक है। आखिर कब तक हम खुद को सिर्फ बेहतर भविष्य का दिलासा दिलाते रहेंगे। कब तक अपने आपको यह असंभव सा प्रतीत होने वाला सपना दिखाते रहेंगे कि आने वाला कल स्वर्णिम होगा।
अगर आजादी के इतने सालो बाद भी हम सिर्फ ख्वाब मे जी रहें हैं। ख्वाब भ्रष्टाचार उन्मुलन का, सम्पूर्ण आजादी का, स्वदेशी होने के अभिमान का, जिंदगी मे जीतने का, आतंकवाद रहित समाज का, बेरोजगार रहित युवा शक्ति का, अमीरी और गरीबी के बीच बने फासले को मिटाने का, जिंदगी सही मायने मे जीने का और ना जाने ऐसे कितने ख्वाब हमारी आँखे मे बसे हुए हैं। सदियाँ बीत गयीं, जिस्म बदल गये, आँखे बदल गयी पर ख्वाब आज भी वही हैं।
आपको नहीं लगता की अब इन उनींदी आँखो को ख्वाब की दुनिया से हकिकत की दुनिया मे अपने पैर जमाने ही होंगे।
भारतीय राष्ट्र भक्त सेना आपके, हमारे, हम सबके उन्ही सपनो को साकार करने के लिये आपके साथ आपके हित मे खड़ी होकर आवाज उठा रही है।
जय हिंद
जय भारत